फिरोजाबाद में कोरोना के 17 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 96

फिरोजाबाद में कोरोना वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है। रविवार की सुबह संक्रमण मुक्त हुए पांच मरीज डिस्चार्ज होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, तो शाम को आई जांच रिपोर्ट में 17 नए मरीज मिलने से चिंता और बढ़ गई। 
जिन 17 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं। जिले में अब तक 96 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इनमें आठ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। 87 मामले सक्रिय हैं। 


17 नए मरीजों में से छह लोग एक संक्रमित युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। ये सभी इंदिरा नगर क्षेत्र के हैं। महापौर के कैंप कार्यालय पर काम करने वाला जो कर्मचारी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाया गया था। ये सभी कर्मचारी के परिवार से जुडे़ बताए गए हैं।