आगरा के एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज में रविवार को कोरोना संक्रमित एक और महिला ने बच्चे को जन्म दिया। एक सप्ताह के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में तीसरी संक्रमित महिला का प्रसव कराया गया है।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि बोदला निवासी 28 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार सुबह एसएन के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर में करीब तीन बजे महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया।
स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची को मां से अलग परिवार को सौंपा गया है। प्राचार्य जीके अनेजा ने बताया कि यह एक सप्ताह में तीसरा प्रसव है। तीन दिन बाद नवजात बच्ची का कोरोना टेस्ट होगा।