अब एक किलोमीटर का होगा हॉटस्पॉट क्षेत्

आगरा में जगह-जगह हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं। ऐसे में हर इलाके के हॉटस्पॉट पर पुलिस लगाना मुश्किल हो गया है। इस पर हॉटस्पॉट क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया गया है। एक किलोमीटर में एक हॉटस्पॉट होगा। इसमें मरीजों की संख्या कितनी ही क्यों न हो।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि हॉटस्पॉट की संख्या अब 33 हो गई है। दायरा बढ़ने से कम पुलिसकर्मियों को लगाया जा सकेगा। मानीटरिंग करने में भी आसानी होगी


जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि हॉटस्पाट में अब सिर्फ मुख्य मार्ग खुला रहेगा। अन्य को बंद किया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी गली के रास्ते बंद कर लें ताकि बाहर से लोग न आने पाएं। जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी।