आगरा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुक्रवार को दीवानी कचहरी को 28 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। 151 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी वायरस के कारण कचहरी के दरवाजों पर ताले लगाए गए हों।
29 मार्च को रविवार है, इसलिए कचहरी अब 30 को खुलेगी। लंबित मुकदमों में अगली तारीख भी तभी दी जाएगी। उधर, भीड़ को देखते हुए आरटीओ में शनिवार से नए डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) नहीं बनेंगे।
हाईकोर्ट ने इसका आदेश जारी किया था। जिला जज मयंक कुमार जैन ने शुक्रवार सुबह नौ बजे सभी न्यायालयों और कार्यालयों को बंद कराया।
उन्होंने वादकारियों और अधिवक्ताओं से अपील की कि दीवानी में न आएं। इस पर सभी बाहर चले गए। इसके बाद दीवानी के चारों गेटों पर ताला लगा दिया गया। यहां पर कर्मचारी और पुलिस तैनात कर दी गई।